उत्तराखंड क्रांति दल महानगर कोटद्वार की बैठक हुई संपन्न 

कोटद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल महानगर कोटद्वार की बैठक शिब्बू नगर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें मोटाढाक, हल्दूखाता, सनेह पट्टियों व बाजार की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा की गई । इस अवसर पर यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि राज्य सरकार तेज गति के जल प्रलय से प्रभावित पीड़ित जनता को राहत पहुंचाने के लिए प्राथमिकता से कार्य करे।उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की जिला अधिकारियों और उपजिलाधिकारियों को राहत कार्य तेजी से संचालित करने के लिए कठोरता से निर्देश दें। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में सबसे ज्यादा क्षति बाढ़ और भूस्खलन से हुई है । सरकार पुनर्निर्माण और मरम्मत योजना बहुत सुस्त है ,इसलिए सरकार को तेज गति से कार्य करना चाहिए ।अन्यथा उत्तराखंड क्रांति दल जिला और तहसील मुख्यालय में जन आंदोलन करने के लिए ब होगा केंद्रीय उपाध्यक्ष जग दीपक सिंह रावत ने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता और अधिकारियों से मांग की कि कोटद्वार महानगर की मोटाढाक, हल्दूखाता,सुखरौ पट्टियों में नहरों की शीघ्र मरम्मत की जाय।

उन्होंने कहा कि नहरों के टूट जाने से सिंचाई व्यवस्था चौपट हो चुकी है और लोगों के फसलें सूख रही हैं, इसलिए सिंचाई विभाग के अधिकारी अभिलंब नहरों का मरम्मत करें ताकि इन पट्टियों के किसानों को सिंचाई सुविधा समय पर उपलब्ध हो सके। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान से मांग की कि महानगर के अंतर्गत टूटी हुई पेयजल योजनाओं का पुनर्निर्माण कर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें।रावत ने अधिकारियों की शिथिलता पर आक्रोश व्यक्त किया।

महानगर महामंत्री सर्वेंद्र काला ने अधिशासी अभियंता दुगड्डा से मांग की पूरे भावर और सनेह क्षेत्र में सड़के टूटी हुई हैं, खड्डे पड़े हुए हैं। जिससे वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सरकार शीघ्र इन सड़कों की मरम्मत करें। पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रवण सिंह रावत ने विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कटौती पर नाराजी व्यक्त करते हुए कहा कि आम उपभोक्ताओं को परेशान करने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत कोटद्वार जानबूझकर प्रति दिन विद्युत कटौती कर रहे हैं, जिससे ग़रीब व किसान उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता तुरन्त विद्युत कटौती बन्द करें।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत ने वार्ड प्रभारियों की घोषणा इस प्रकार की –
पदमपुर मोटाढाक वार्ड मेहरबान सिंह नेगी,नन्दपुर वार्ड भारतमोहन काला , धीरेन्द्र सिंह बिष्ट शिब्बू नगर वार्ड , सरदार सिंह रावत पदमपुर सुखरौ, घमण्ड पुर वार्ड नरेन्द्र सिंह नेगी सम्मिलित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *