विधायक रेनू बिष्ट और जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की संयुक्त अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के अंतर्गत ग्राम अमोला में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया

पौड़ी। स्थानीय विधायक श्रीमती रेनू बिष्ट और जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान की संयुक्त अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के अंतर्गत ग्राम अमोला में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ स्थानीय क्षेत्रवासियों और ग्रामवासियों के साथ जनसमस्याएं सुनी गई। रात्रि चौपाल में ग्रामवासियों द्वारा ग्राम सभा में पेयजल की बड़ी समस्या बताते हुए इसका निराकरण करने, ग्रामसभा में विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने, ग्रामसभा अमोला में विभिन्न सड़क मार्गों का सुधारीकरण और जीर्णोद्धार करने, ग्रामसभा में ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण कराने, ग्राम सभा में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल और राजकीय पशु चिकित्सालय की स्वीकृति और अस्पताल में कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति बनाने की मांग, अमोला में गर्भवती महिलाओं की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु टीकाकरण और मातृ शिशु कल्याण केंद्र की स्थापना, ग्राम सभा में स्थित राजकीय हाई स्कूल में चारदीवारी तथा विद्यालय तक उचित मार्ग का निर्माण करवाने, जंगली जानवर से फसलों की और आम जनमानस की सुरक्षा हेतु वन विभाग के समन्वय से व्यवस्था करने, पहाड़ में विभिन्न विकास कार्यों के मानकों को मैदानी क्षेत्र की अपेक्षा आसान और पहाड़ के अनुकूल बनाने, संपर्क मार्गों के डामरीकरण की मांग, राजाजी टाइगर रिजर्व और जंगल से सटी आबादी की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई तथा लालढहांग गडाकोट _ शीला _ फेटुवा मोटर मार्ग का जीर्णोद्धार करवाने इत्यादि समस्याएं क्षेत्रवासियों और ग्रामवासियों द्वारा रात्रि चौपाल में रखी गई।

जिलाधिकारी ने क्षेत्र में पानी की बड़ी किल्लत को देखते हुए पेयजल निगम के अधिकारियों को गर्मी के सीजन के 2 माह में टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति करवाने तथा पेयजल की दीर्घकालिक समस्या के समाधान के लिए उचित प्रस्ताव बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी यमकेश्वर को आपदा प्रबंधन की दृष्टि से विकासखंड यम्केश्वर के समन्वय से ग्राम प्रधानों को सेटेलाइट फोन अथवा डिजास्टर की दृष्टि से त्वरित कार्रवाई करने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण तथा समन्वय इत्यादि के संबंध में अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विभिन्न सड़क मार्गों के जीर्णोंद्वार, सुधारीकारण तथा जहां पर डामरीकरण की जरूरत है वहां पर तत्काल डामरीकरण करने की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों द्वारा शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों से अप डाउन करने की शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ऐसे शिक्षकों को चिन्हित करने और दूरस्थ क्षेत्रों से अप डाउन पर लगाम लगाते हुए उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों का नियमित टीकाकरण करवाने तथा पशुपालन विभाग को पशुधन को रोगों से बचाने के लिए नियमित रूप से टीकाकरण और पशु बीमा के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग को राजाजी पार्क से सटे इलाके और जंगल के से सटी आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश देते हुए कहा कि संपर्क मार्ग और रास्तों की नियमित रूप से लॉपिंग करें तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए जरूरी कदम उठाएं।

रात्रि चौपाल में स्थानीय विधायक द्वारा भी निर्देश दिए गए कि सभी विभाग आज रात्रि चौपाल में सामने आई समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा जिन बिंदुओं को शासन स्तर से समाधान हेतु प्रेषित किया जाना है उसको समय से प्रेषित करें तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी उसमें सहयोग लें। इस दौरान रात्रि चौपाल में जिला पंचायत सदस्य आरती गॉड, ज्येष्ठ उप प्रमुख दिनेश भट्ट सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी, कार्मिक तथा स्थाई जनमानस उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *