जनपद के 12 स्कूलों ने किया प्रतिभाग
ऋषिकेश: निर्मल आश्रम दीपमाला में दो दिवसीय इंटर स्कूल एथलेटिक मीट – 2025 का आयोजन सुसज्जित प्रांगण में हुआ। जिसमें जनपद के ग्यारह विद्यालयों के 292 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन करने हेतु भाग लिया। विद्यालय के संस्थापक परम श्रद्धेय, दया, करुणा की मूर्ति महंत बाबा राम सिंह जी महाराज और व्यवस्थापक पूज्य संत जोध सिंह जी महाराज के मंगलमय आशीर्वाद की छत्रछाया में मंच पर विराजमान विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस.एन.सूरी, शैक्षिक सलाहकार श्रीमती रेनू सूरी , जनपद की विभिन्न संस्थाओं से पधारे हुए गणमान्य अतिथियों तथा खिलाड़ियों का विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी ने हार्दिक स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एस.एन.सूरी ने ओलंपिक ध्वज फहरा कर खेलों में प्रतिभाग करने आए प्रतिभागियों के मार्च पास्ट की सलामी ली तथा खेल मशाल प्रज्वलित कर प्रतिस्पर्धाओं में खेल भावना व ईमानदारी के साथ भागीदारी करने की शपथ दिलाते हुए सहोदया एथलेटिक मीट के शुभारंभ की घोषणा की।

प्रतिस्पर्धा का आरंभ 100 , 200, 400 मीटर दौड़ अंडर-14 एवं अंडर-19 बालक तथा बालिका वर्ग की हिट्स के साथ हुआ। 800 मीटर फाइनल रेस अंडर-19 बालक तथा बालिका वर्ग में आशीष, आयुष पंवार, सिद्धार्थ पंत व श्रेया, रिद्धि पंत, अनुष्का ने क्रमशः स्वर्ण, रजत,कांस्य पदक जीता। लंबी कूद अंडर-14 बालिका वर्ग में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक क्रमशः गीतिका, आराध्या राणा, आयुषी भट्ट ने अपने नाम किया। गोला फेंक अंडर-14 बालक वर्ग में दिवित कुकरेती, मयंक राणा, आयुष नेगी ने क्रमशः स्वर्ण ,रजत ,कांस्य पदक झटक लिया। गोला फेंक अंडर-19 बालक वर्ग में अविरल रावत ,सोहेल खान, आर्यन पंवार को विजय स्तंभ पर प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान पर खड़े होने का गौरव प्राप्त हुआ।
इस अवसर के साक्षी विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस.एन.सूरी, शैक्षिक सलाहकार श्रीमती रेनू सूरी, श्रीमती नीरू अरोड़ा, श्री मुकुल तायल, विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से पधारे प्रशिक्षक तथा शिक्षकगण बने।