पौड़ी- जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के तत्वावधान में कंडोलिया खेल मैदान में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन खिलाड़ियों की दमदार प्रतिस्पर्धा और दर्शकों के उत्साह से सराबोर रहा। शनिवार को मैदान पर पाँच कड़े मुकाबले खेले गए, जिनमें टीमों के बीच आक्रामक खेल, सटीक पासिंग और शानदार गोल देखने को मिले।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे जिला सूचना अधिकारी योगेश पोखरियाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके खेल प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि फुटबॉल जैसे लोकप्रिय खेल के माध्यम से युवा न केवल शारीरिक रूप से सक्षम बनते हैं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व जैसी गुणों का भी विकास होता है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि प्रतियोगिता से उभरने वाली प्रतिभाएँ आगे चलकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराएँगी। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल स्वस्थ समाज निर्माण का सशक्त माध्यम है और जिला प्रशासन भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करता रहेगा। उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की भी सराहना की।

प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आयी टीमें भाग ले रही हैं। स्थानीय दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता है, जो पूरे दिन मैदान में मौजूद रहकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे। टीमों के बीच मुकाबले लगातार रोमांचक होते जा रहे हैं और अगले चरण में पहुँचने के लिए सभी टीमें अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने में जुटी हुई हैं।

इस मौके पर पहला मैच ऊधमसिंह नगर और चमोली के बीच खेला गया, जिसमें उधमसिंह नगर ने चमोली को 1–0 से हराया। वहीं दूसरे मैच में अल्मोड़ा ने उत्तरकाशी को 4–0 से हराया। इसके अलावा टिहरी ने नैनीताल को 1–0 से हराया और चंपावत ने हल्द्वानी हॉस्टल को 2–0 से हराया, जबकि हरिद्वार ने पिथौरागढ़ को 1–0 से हराया। इस अवसर पर प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी जयबीर रावत सहित अन्य उपस्थित थे।