नई दिल्ली। अमन विहार थाना क्षेत्र में पति ने झगड़े के दौरान पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान किराड़ी सुलेमान नगर की रमेश एन्क्लेव की खैरूं निशा के रूप में हुई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित पति मोहम्मद माजिद को गिरफ्तार कर लिया है। रोहिणी जिले पुलिस उपायुक्त गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि 17 फरवरी को अमन विहार थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि अमन विहार इलाके की महिला को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि खैरूं निशा को उसके बेटे हामिद ने अस्पताल में भर्ती करवाया था, जो सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गई थी।
महिला की हालत को देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। महिला के शव को कब्जे में लेकर अंबेडकर अस्पताल में रखवाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में मृतक के स्वजन ने बताया कि खैरूं निशा सीढ़ी से नीचे गिर गई और सिर में चोट लग गई। उन्होंने हत्या का कोई शक नहीं जताया। अगले दिन पोस्टमार्टम कर शव स्वजन को सौंप दिया गया।