यमकेश्वर। राजकीय इण्टर कॉलेज मोहनचट्टी यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल की कक्षा 12 वीं की छात्रा कु0 खुशी बिष्ट का चयन राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। खुशी बिष्ट ने जनपद पौड़ी में हुई जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पाकर यह उपलब्धि प्राप्त की है। यह उपलब्धि मोहनचट्टी क्षेत्र लिए प्रेरणादायी एवं गौरवान्वित करने वाली है।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक शैलेन्द्र सिंह पटवाल के नेतृत्व में यह उपलब्धि प्राप्त की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह बिष्ट व अविभावक संग के अध्यक्ष विनोद जुगलान के कुशल निर्देशन में विद्यालय नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। विद्यालय के सभी शिक्षको व क्षेत्र के सभी खेल प्रेमियों ने खुशी बिष्ट के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।