भारतीय चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उपकप्तान होंगे। रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। खुद मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने टीम की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने को लेकर उठे विवाद पर भी बातचीत की।
चेतन शर्मा ने कहा कि कोहली को जानकारी दे दी गई थी कि टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद, बोर्ड सीमित ओवरों के लिए अलग और टेस्ट क्रिकेट के लिए अलग कप्तान बनाने के पक्ष में है। इससे टीम इंडिया को फायदा होगा।
‘विराट को दे दी गई थी जानकारी’
चेतन ने मीडिया से बातचीत में कहा- विराट को वनडे टीम के चयन से काफी पहले जानकारी दे दी गई थी। टी-20 विश्व कप से पहले जब हमारी मीटिंग हुई थी, तो उसमें हम हैरान रह गए थे। विराट ने अचानक से टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला सुनाया था। उस मीटिंग में जितने भी लोग मौजूद थे, उन्होंने कोहली को इस पर दोबारा सोचने के लिए कहा था।
‘विराट का फैसला विश्व कप अभियान को प्रभावित करेगा’
उन्होंने कहा- हमें लगा था कि विराट का फैसला विश्व कप अभियान को प्रभावित करेगा। जितने लोग हैं सबने कहा था कि भारतीय क्रिकेट के लिए कृपया कप्तानी जारी रखें। उनके अचानक से लिए गए फैसले से सब आश्चर्यचकित थे। विश्व कप के बाद हम बातचीत करना चाहते थे।
विराट ने अपना रास्ता खुद चुना
चेतन शर्मा ने कहा- एक बार जब विराट ने कप्तानी छोड़ दी, सभी पांच चयनकर्ता चाहते थे कि सिमित ओवरों के लिए अलग और टेस्ट क्रिकेट के लिए अलग कप्तान हो। विराट को वनडे की कप्तानी से हटाना चयनकर्ताओं का फैसला था और टी-20 की कप्तानी छोड़ना विराट का खुद का फैसला था।
‘विराट भारतीय क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण’
चेतन ने कहा- जब चयन समिति ने फैसला लिया कि विराट को वनडे की कप्तानी से हटा दिया जाना चाहिए, इसके बाद मैंने मीटिंग खत्म होने के तुरंत बाद उन्हें कॉल किया। उन्हें बताया कि व्हाइट बॉल का कैप्टन अलग होगा। हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई। विराट भारतीय क्रिकेट के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनकी टीम को बहुत जरूरत है।
दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम इंंडिया
बल्लेबाज: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर
विकेटकीपर: ऋषभ पंत, ईशान किशन
ऑलराउंडर: वेंकटेश अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर
स्पिनर: युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन
तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज