त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण शांतिपूर्ण सम्पन्न

548 पोलिंग पार्टियों ने की स्ट्रांग रूम में मतपेटिकाएं जमा

31 जुलाई को होनी है मतगणना, तैयारियां पूर्ण: जिला निर्वाचन अधिकारी

पौड़ी-  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में विकासखंड पौड़ी, कोट, कल्जीखाल, जयहरीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर और दुगड्डा में बीते सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। जनपद में दोनों चरणों का कुल मतदान 61.25 प्रतिशत रहा।

मतदान प्रक्रिया के द्वितीय चरण में कुल 466 ग्राम प्रधान पदों हेतु मतदान हुआ। जबकि 73 ग्राम प्रधान प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं और 01 पद रिक्त रहा। इस चरण में 151 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिये मतदान कराया गया। कुल 161 क्षेत्र पंचायत वार्डों में से 10 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा 16 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए भी मतदान हुआ।

मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद 28 जुलाई की रात्रि ही सुरक्षा के पुख़्ता इंतजामों के बीच 545 पोलिंग पार्टियों ने मतपेटिकाएं स्ट्रांग रूम में जमा कर दीं। वहीं मंगलवार को दूरस्थ क्षेत्रों से शेष 03 पोलिंग पार्टियां भी अपने–अपने विकासखंडों मे पहुंचीं और उनके द्वारा मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया है। इनमें 02 पोलिंग पार्टियां द्वारीखाल और 01 पोलिंग पार्टी दुगड्डा क्षेत्र से थीं। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों के उपजिलाधिकारी निरंतर रूप से मतदान स्थलों एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहे

 जिला निर्वाचन अधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने शांतिपूर्ण मतदान के लिये सभी रिटर्निंग अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों, पुलिस बल, मतदान कर्मियों और मतदाताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को मतगणना होनी है, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दोनों चरणों में कुल 61.25 प्रतिशत मतदान हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में जनपद में पंजीकृत 4,37,180 मतदाताओं में से 2,67,724 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 1,38,464 महिला और 1,29,322 पुरुष मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया में 15 आरओ, 150 एआरओ, 15 जोनल व 98 सेक्टर मजिस्ट्रेट, जबकि 15 प्रभारी अधिकारियों सहित 1191 पोलिंग पार्टियों में शामिल लगभग 5955 कार्मिकों व रिजर्व में रखे गये अधिकारियों/कर्मचारियों ने मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *