आज से 9 अक्टूबर तक मनाया जाएगा संकल्प सप्ताह

पौड़ी। आज से 09 अक्टूबर, 2023 तक संकल्प सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत आकांक्षी विकासखण्ड जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। पौड़ी के विकासखण्ड दुगड्डा का आकांक्षी ब्लाक के लिए चयन हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग पौड़ी से मिली जानकारी के अनुसार संकल्प सप्ताह के प्रथम दिवस में आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले 01 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 05 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व 08 हैल्थ वैलनेश सेंटर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में ब्लड प्रेशर, डायबीटीज, हीमोग्लोबीन, ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित 327 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई, इसके साथ ही टीकाकरण, एएनसी रजिस्ट्रेशन भी किया गया। स्वास्थ्य मेले में 140 आभा आईडी व 17 आयुष्मान कार्ड बनाये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *