‘सैयारा’ की धमाकेदार कमाई जारी, दूसरे वीकेंड पर भी रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज़ के बाद से ही धमाल मचा रही है। 18 जुलाई को रिलीज़ हुई इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ने दूसरे वीकेंड में ही कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर 75.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जो ‘दंगल’, ‘पठान’, ‘संजू’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘केजीएफ 2’ जैसे ब्लॉकबस्टर्स से ज्यादा है। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 250.75 करोड़ हो चुका है और यह तेजी से 300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसे “रिकॉर्ड तोड़ फिल्म” करार दिया है। यशराज बैनर की इस फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ बताया गया है और यह सुपरहिट की श्रेणी में पहुंच चुकी है।

‘सैयारा’ ने साबित कर दिया है कि नई स्टारकास्ट के साथ भी दमदार कहानी और निर्देशन हो तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *