यमकेश्वर के आवई गांव में बारिश का कहर

यमकेश्वर। पौड़ी गढ़वाल के आवई व माला में भी बारिश ने कहर बरपाया है,आवई के रगड़ तोक में नदी ने समस्त ग्राम वासियों की कृषि भूमि खत्म कर दी है। तथा गांव में प्यारे सिंह चौधरी की गौशाला में लगाया गया पुस्ता ढह गया है,जिसके कारण आने जाने का आम रास्ता भी ढह गया है।

गांव में हर्षमणी कुकरेती एवं विशालमणी कुकरेती के मकान के आगे ढह गया है तथा मकानों के अन्दर दरारें आ गयी हैं, कृष्ण मोहन थपलियाल का मकान ध्वस्त हो गया है।और देवेन्द्र प्रसाद उनियाल के मकान में मोटी दरारें आ गयी हैं, नदी से पीताम्बरी देवी,शैलेन्द्र थपलियाल, रवीन्द्र थपलियाल, हीतेन्द्र थपलियाल, सत्येन्द्र थपलियाल, वीरेन्द्र मोहन,चन्द्र प्रकाश,ओमप्रकाश, हेमराज, हेमंत, रोहित, शिव प्रसाद, सत्य प्रसाद, सन्तोष, नीलकंठेश्वर प्रसाद, अमित, अशोक,रामचंद्र, आनंदमणी सहित समस्त गांव वासियों के खेत पूर्ण रूप से समाप्त हो गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *