देहरादून। रोशनी जन सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का जनमोत्स्व भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मनाया गया है, और पूरे धूमधाम से मनाया गया है। लोगो केक काटकर मिठाइयां बाँटकर एक दूसरे को खिलाया ओर पूरे देहरादून में कई स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई। विश्व रत्न दलित मजदूर शोषित वंचित दबे कुचले लोगों के मसीहा थे। बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के जन्म दिन की हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

साथ ही कहा कि मैं एक संदेश ओर देना चाहुंगा हमे सभी जीने के हक अधिकार बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने दिलवाये है। चाहे वोट डालने का अधिकार हो, अच्छे कपड़े पहनने का अधिकार, साफ पानी पिने का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, आईएएस आईपीएस जज, वकिल, सांईनटिस्ट, डोक्टर, इंजीनियर ,सभी सरकारी नोकरियों में अधिकार एम एल ए एमपी मंत्री प्रधानमंत्री बनने के राष्ट्रपति बनने का अधिकार इंसान के सभी अधिकार दिलवाये है। बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने हम अगर सात जन्म भी लेले तो उनका एहसास नहीं चुका सकते हैं । ओर हम आज पाखंडवाद अंधविश्वास जीव हत्या डेरु डमरू बजाने में मस्त है। मनुवादीयों के मंदिरों में धक्के खाते है। रंग बिरंगे नकली लाल पिले नकली चंदन के टिके लगाकर घूमते हैं। पाखंडवाद अंधविश्वास में लगे हुए है अभी भी वक्त है बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर चलाये हुए रास्ते पर चलने का काम करो ओर बाबा साहेब के तीन वचन को अपने जीवन में उतार लो।
शिक्षित बनो
संगठित रहो
संघर्ष करो
तब जाकर कुछ भला हो सकता है हमारा हमारे बच्चों का समाज का अभी भी समय है सुधर जाओ नहीं तो वो दिन दूर नहीं कमर पर झाड़ू ओर गले में हांडी फिर से नज़र आयेगी ओर कूड़े में से खाना ढूंढोगे। शोभायात्रा में शामिल अनिल धीमान ,जयपाल सिंह, किरपाल सिंह, शिवानी सिंह, परविंदर सिंह ,रेखा ,सीमा एवं सेकड़ो लोग उपस्थित रहे