ड्रग एडिक्ट की कॉन्टेक्ट ट्रेंसिग कर नशे के सौदागरों की धरपकड करेगी पुलिस-डीएम

पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में एनकोर्ड के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। बैठक में नशे पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा पुलिस, राजस्व व आबकारी विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

सोमवार को गत दिवस देर सांय एनकोर्ड की बैठक लेते हुए राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद क्षेत्रांतर्गत भांग व पोस्त की खेती करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध एनडीपीएस की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

कोटद्वार में प्रस्तावित स्थायी नशा मुक्ति केन्द्र के लिए भूमि चिन्हित किये जाने को लेकर जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारी कोटद्वार व जिला प्रोबेशन अधिकारी को समन्वय स्थापित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर भूमि चयनित करने के निर्देश दिये हैं।

नशे के प्रति जागरुकता को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों को दिलायी जाने वाली ई-प्लेज पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनजागरुकता के लिए पोस्टर, बैनर, प्रतियोगिताओं व शपथ को निरंतर जारी रखनें की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह त्यौहार व शादियों का सीजन है जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग को ड्रंक एंड ड्राईव तथा ओवर स्पीड व ओवर लोडिंग पर और अधिक सख्ती बरते जाने की आवश्यकता है।

बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि वर्ष 2024 मे शराब तस्करी में संलिप्त कुल 28 अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के तहत जिला बदर किये जाने की कार्यवाही गतिमान है। सिगरेट एंड अदर टोबेको प्रोडक्ट अधिनियम (कोटपा) के तहत चालू वर्ष में 547 चालान कर 60 हजार 800 रुपये शुल्क राजकीय कोष में जमा किया गया है। जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्मैक के प्रसार को लेकर सतर्क होने की आवश्यकता है। उन्होने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यमकेश्वर, श्रीनगर व कोटद्वार में ड्रग एडिक्ट की कॉन्टेक्ट ट्रेंसिग कर नशे के सौदागरों की धरपकड़ के लिए कोतवाली स्तर फुल प्रूप प्लान तैयार करने के निर्देश दिये हैं। गौरतलब हो कि अबतक कुल 55 ड्रग एडिक्टेड में से 41 मेजर इम्पेक्टेड लोकेशंस पायी गयी है।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ वीके यादव, जिला आबकारी अधिकारी के0पी0 सिंह, सहित एसएसपी व उपजिलाधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *