नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने व्हाट्सएप हैक कर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो नाइजीरियाइ नागरिकों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दो मोबाइल, लैपटाप, एक सिम और अमान्य पासपोर्ट बरामद किया है। आरोपित की पहचान ओकोए शिमोन और उगो चुकवु के रूप में हुई है।
दरअसल, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की शिकायत पर थाना संसद मार्ग में व्हाट्सएप हैक धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया गया था। शिकायतकर्ता का आरोप था कि किसी ने उसका व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया और उसकी प्रोफाइल की डुप्लीकेट फोटो का इस्तेमाल किया।
हैंकर्स ने उनकी संपर्क सूची में फोन कर बीमारी के इलाज का हवाला देते हुए पैसे की मांग की। फिलहाल, शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो नाइजीरियाइ नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि ओकोए शिमोन इस रैकेट का सरगना था।
पहले वह फेसबुक के जरिए फ्रॉड करता था और हाल ही में उसने व्हाट्सएप हैकिंग फ्रॉड शुरू किया है। उसने खुलासा किया कि उसके दोस्तों ने ठगी की राशि प्राप्त करने के लिए फर्जी खातों की व्यवस्था की। वहीं, पुलिस का कहना है कि हैंकर्स से पूछताछ चल रही है और जल्द ही कई नये खुलासे होने की संभावना है।