रुड़की में लोगों की पहली पसंद अब भी पेट्रोल वाहन, इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रेंड फीका

2021 से 2025 तक पेट्रोल वाहनों के सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री घटी

रुड़की। तकनीक के इस दौर में जहां दुनिया तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रही है, वहीं रुड़की के लोगों की पसंद अब भी पेट्रोल वाहन ही बने हुए हैं। पिछले पांच वर्षों के आंकड़े बताते हैं कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में पेट्रोल वाहनों का ही सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुआ है।

आरटीओ के आंकड़ों के अनुसार, 2021 से 2025 तक पेट्रोल वाहनों की संख्या हर साल बढ़ती रही, जबकि डीजल वाहनों का रुझान सीमित रहा। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन अपेक्षित स्तर तक नहीं पहुंच पाई।

एआरटीओ (प्रशासन) एल्विन रॉक्सी ने बताया कि पेट्रोल वाहनों को लेकर लोगों की प्राथमिकता अब भी मजबूत है। हल्के और भारी वाहनों दोनों में पेट्रोल इंजन सबसे आगे हैं। वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में लोगों की रुचि बढ़ रही है, लेकिन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी इसकी सबसे बड़ी बाधा है।

आरटीओ के मुताबिक, 2025 में अब तक पेट्रोल वाहनों के 12,540, डीजल वाहनों के 1,676 और इलेक्ट्रिक वाहनों के 603 रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है।

स्थानीय वाहन डीलरों का कहना है कि पेट्रोल वाहन फिलहाल लोगों के बजट और सुविधा दोनों के लिहाज से सबसे उपयुक्त विकल्प हैं, जबकि इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर झुकाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है।