बहुउद्देशीय शिविर में लोगों को योजनाओं से किया लाभान्वित, 63 ग्राम प्रधानों को दिलायी शपथ

विकासखंड जयहरीखाल में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर

पौड़ी- मंगलवार को विकासखंड मुख्यालय जयहरीखाल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख रणवीर सजवाण ने किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया।

मंगलवार को आयोजित शिविर में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण भी किया। इसी दौरान ब्लॉक प्रमुख ने 63 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ भी दिलायी, जिनमें सभी ने विकास कार्यों को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

शिविर में समाज कल्याण विभाग ने 10 लोगों की पेंशन एवं यूडीआईडी कार्ड संबंधी समस्याओं का समाधान किया तथा विभाग की विभिन्न पेंशन एवं अनुदान योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विभाग ने 08 किसानों को कृषि यंत्र वितरित किए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने 16 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयाँ वितरित की। पशुपालन विभाग ने 05 लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया, जबकि राजस्व विभाग ने 04 लोगों को लाभान्वित किया। वहीं बाल विकास विभाग ने 10 लोगों की समस्याओं का समाधान किया।
शिविर में वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगलों में आग नियंत्रण के उपायों की जानकारी दी तथा ग्रामोत्थान परियोजना के तहत समूह ने स्थानीय उत्पादों की बिक्री एवं प्रचार-प्रसार किया गया।

ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविरों से विभिन्न विभागों की सेवाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है।

उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य ने कहा कि प्रशासन जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीणों को राहत देने का प्रभावी माध्यम हैं और संबंधित विभागों को लाभार्थियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रवि सैनी, जिला पंचायत सदस्य पूनम नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, कनिष्ठ प्रमुख पूनम, एडीओ पंचायत अनूप भंडारी, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मंजू पाल सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।