दोनों चरणों में 4 लाख 37 हजार 180 मतदाता चुनेंगे अपने प्रत्याशी
1166 ग्राम पंचायतों में से 187 ग्राम प्रधान हो चुके हैं निर्विरोध निर्वाचित
पौड़ी- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 के तहत 24 जुलाई को प्रथम चरण में 08 विकासखंडों में चुनाव संपन्न होंगे। जबकि द्वितीय चरण में 28 जुलाई को 07 विकासखंडों में चुनाव होने हैं। दोनों चरणों में 4 लाख 37 हजार 180 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें 2 लाख 25 हजार 670 पुरूष व 2 लाख 11 हजार 510 महिलाएं शामिल हैं। 1166 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिये 1191 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।
प्रथम चरण में विकासखंड खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर व पोखड़ा में मतदान होना हैं। जबकि द्वितीय चरण में विकासखंड़ पौड़ी, कोट, कल्जीखाल, जयहरीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर और दुगड्डा में मतदान होना है। 1166 ग्राम पंचायतों में से 187 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं 370 में से 24 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गये हैं। जनपद में 2052 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं 975 ग्राम प्रधान, 346 क्षेत्र पंचायत वार्ड और 38 जिला पंचायत वार्डों में चुनाव होंगे।
24 जुलाई को प्रथम चरण में 509 ग्राम प्रधान पद हेतु चुनाव होने हैं। इस चरण में सम्मिलित 626 ग्राम पंचायतों में से 114 ग्राम प्रधान प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जबकि 03 पद रिक्त हैं। 195 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु मतदान होगा। 209 क्षेत्र पंचायत वार्डों से में 14 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं। इसी चरण में 22 जिला पंचायत वार्डों में मतदान होगा।
28 जुलाई को द्वितीय चरण में 466 ग्राम प्रधान पद हेतु चुनाव होने हैं। इस चरण में सम्मिलित 540 ग्राम पंचायतों में से 73 ग्राम प्रधान प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जबकि 01 पद रिक्त रह गया है। 151 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु मतदान होगा। 161 क्षेत्र पंचायत वार्डों से में 10 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इस चरण में 16 जिला पंचायत वार्डों में मतदान होगा।