राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए) में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूज्य संत बाबा जोध सिंह महाराज जी ने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा एवं हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृतपाल डंग ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एनजीए के खेल प्रभारी दिनेश पैन्यूली ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने 22 से 25 अगस्त तक शिरडी (महाराष्ट्र) में आयोजित राष्ट्रीय टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए अंडर-17 टीम श्रेणी में रजत पदक अर्जित किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय के खिलाड़ियों ने केरल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली एवं कर्नाटक जैसी सशक्त टीमों के साथ शानदार मुकाबले खेले।

रजत पदक विजेता खिलाड़ियों में आकांक्षा गुरूंग, गायत्री सिकदर, परि सिंह, सृष्टि और आर्यन कुमार शामिल रहे, जिन्हें इस अवसर पर नकद पुरस्कार एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर  पैन्यूली ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती (29 अगस्त 1905) के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। मेजर ध्यानचंद ने भारत को 1928, 1932 और 1936 के ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलाकर देश का गौरव बढ़ाया। राष्ट्रीय खेल दिवस खिलाड़ियों को प्रेरित करता है कि वे अनुशासन, समर्पण और निरंतर परिश्रम के माध्यम से न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियाँ हासिल करें, बल्कि देश का नाम भी रोशन करें।

खेल प्रशिक्षक  दिनेश पैन्यूली ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय परम श्रद्धेय महंत बाबा राम सिंह महाराज  एवं संत बाबा जोध सिंह महाराज  के आशीर्वाद को जाता है। खिलाड़ियों की मेहनत, लगन एवं दृढ़ता ने विद्यालय तथा प्रदेश दोनों का गौरव बढ़ाया है।

इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक पूनम चौहान, अभिषेक रंगड़, विनोद बिजल्वाण, सोहन सिंह, आश्रम मैनेजर सरदार हरमनप्रीत सिंह, बॉबी सिंह, सरदार बलविंदर सिंह, सरदार निर्मल सिंह आदि गणमान्य उपस्थित रहे। धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *