आगामी 21 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू में होगा बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए विभागों द्वारा लगाएं जायेंगे स्टॉल

पौड़ी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वाधान में आगामी 21 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू में नालसा द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं हेतु बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित भी किया जायेगा।

सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय इण्टर कॉलेज खिर्सू में बहुउद्देशीय शिविर के सफल आयोजन हेतु जनपद के समस्त विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शिविर में योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में सम्बन्धित विभागों के फार्म भरवाने और आमजनमानस की उक्त विभाग से सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण के लिए विभागों को स्टॉल लगाने के निर्देश दिये गए हैं।

उन्होंने बताया कि शिविर में शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, उद्योग, पंचायत राज विभाग, जिला विकास विभाग, जिला पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्वजल विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य पूर्ति विभाग, जल संस्थान सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *