पौड़ी। कण्वाश्रम वाले वैकल्पिक रूट से उद्योगों को, बाजार को तथा आम जनमानस को आवश्यक वस्तुओं व सामग्री की आवाजाही सुनिश्चित की जाएगी। सिंचाई विभाग को नदियों के बहाव को मध्य भाग में डाइवर्ट करने के लिए निर्देश कण्वाश्रम के वैकल्पिक रूट पर जिलाधिकारी गढ़वाल द्वारा वन्यजीवों से सुरक्षा के दृष्टिगत पेड़ों और झाड़ियों की लॉपिंग करने तथा वन विभाग को लगातार गश्त करने के दिए निर्देश। क्षेत्र में लोग किसी भी तरह से प्रभावित ना हो इसके लिए उप जिलाधिकारी कोटद्वार को राहत कैंप स्थापित करने के दिए निर्देश। लापता बताए जा रहे व्यक्तियों के सर्च ऑपरेशन पर विशेष फोकस करते हुए नदी के दोनों ओर गहन सर्च ऑपरेशन के दिए निर्देश लापता बताए जा रहे व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने के हो रहे तेज प्रयास लापता बताए जा रहे प्रसन्न डबराल के परिजनों से मिलकर जिलाधिकारी ने दिया हरसंभव सहायता का भरोसा।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान द्वारा कोटद्वार के मालन नदी पर क्षतिग्रस्त हुए ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बारीकी से अवलोकन किया गया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुल के निर्माण के संबंध में बेहतर डिजाइनिंग और आधुनिक सर्वोत्तम तकनीक के माध्यम से एक्सपर्ट की सहायता से पुल निर्माण का प्लान बनाने और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को मालन नदी के पानी के साथ-साथ अन्य नदियों के ब्रिज की सुरक्षा के दृष्टिगत नदियों के पानी को नदी के मध्य भाग में डायवर्ट करने के निर्देश दिए जिससे किनारों पर किसी भी तरह का भू कटाव ना हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने से आवश्यक वस्तुओं की आवाजाई को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही सुनिश्चित करने तथा आम जनमानस के आवागमन के लिए कण्व आश्रम वाले सड़क मार्ग को उपयोग में लाया जाएगा।

इसके लिए जिलाधिकारी ने कण्व आश्रम वाले रूट पर वन विभाग को वन्यजीवों से सुरक्षा के दृष्टिगत पेड़ों और झाड़ियों की लॉपिंग करने तथा लगातार गश्त करने के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी, नगर निगम और उरेडा को आवश्यकतानुसार रूट पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने के निर्देश दिए। लोगों को क्षेत्र में कोई असुविधा ना हो इसके लिए उप जिलाधिकारी को राहत कैंप स्थापित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सकों की टीम के साथ एंबुलेंस की तैनाती के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने लापता बताए जा रहे प्रसन्न डबराल के परिजनों से मुलाकात करते हुए उनको शासन _प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों को लगातार क्षेत्र में बने रहने तथा आवागमन कनेक्टिविटी को सुचारू रखने और आम जनमानस की जरूरतों को पूरा करने के निर्देश दिए।