पिथौरागढ़: खाई में गिरने से सहायक अध्यापक की मौत, गांव और स्कूल में मातम

पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलिंग्या में तैनात सहायक अध्यापक उमेश प्रकाश (42 वर्ष) की खाई में गिरने से मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव, विद्यालय और मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।

छुट्टी के बाद लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक गुरुवार, 18 सितंबर को विद्यालय से छुट्टी के बाद उमेश प्रकाश पैदल घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक संतुलन बिगड़ने से वे गहरी खाई में गिर गए।

खाई के किनारे मिला बैग

साथी शिक्षकों ने जब उन्हें काफी देर तक सड़क पर नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की। इस दौरान खाई के किनारे उनका बैग मिला, जिसके बाद घटना की आशंका गहरा गई। तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़

मूल रूप से सितारगंज (उधमसिंहनगर) निवासी उमेश प्रकाश का परिवार इस समय पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के महादेव जीआईसी क्षेत्र में रहता है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

श्रद्धांजलि देने पहुंचे शिक्षक

घटना की जानकारी मिलते ही प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जीतेंद्र वल्दिया, ब्लॉक अध्यक्ष कवींद्र लाल, मंत्री पुष्कर खड़ायत समेत कई शिक्षक अस्पताल पहुंचे और दिवंगत शिक्षक को श्रद्धांजलि दी। अचानक हुई इस दुर्घटना ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है।