देहरादून। जनपद के डोईवाला क्षेत्रांतर्गत बुल्लावाला वार्ड नंबर दो में नैथानी परिवार की श्रीमती विश्वेश्वरी देवी नैथानी की प्रेरणा से उनके पुत्र वेदप्रकाश नैथानी तथा मनीष नैथानी मूल निवासी पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ,ग्राम-ठांगर निवासी द्वारा अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्रीधर प्रसाद नैथानी व अपने पूज्य ताऊजी स्वर्गीय चक्रधर प्रसाद नैथानी पूज्य ताईजी श्रीमति राधा देवि तथा अपने परिवार के ज्येष्ठ भ्राता स्वर्गीय चन्द्र प्रकाश नैथानी एवं अपने पितामह स्वर्गीय गजाधर प्रसाद नैथानी, प्रपितामह स्वर्गीय काशीराम नैथानी एवं समस्त पित्रों की बैकुण्ठ कामना हेतु श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन में कथा व्यास आचार्य रमेश उनियाल द्वारा कथा श्रवण हेतु आये हुए भक्त जनों को श्रृष्टि क्रम एवं सांख्य उपदेश, भक्ति व ज्ञान मार्ग का कथा श्रवण करायी।

आचार्य श्री उनियाल द्वारा कथा श्रवण कराते हुए कहा कि कथा न बैकुण्ठ में होती है न कैलास में होती है और न ही स्वर्ग में होती है। कथा केवल केवल इस धरा पर होती है ,इसलिए इन कथाओं को सुनकर सभी को ब्राह्मण, गौ,धरणी तथा अपने माता पिता व बुजुर्गों का सम्मान व सेवा करनी चाहिए तथा अपने बच्चों को सनातन धर्म का संस्कार देना चाहिए।

इस अवसर पर आचार्य दुर्गा दत्त बिजल्वाण, सचिन बलूनी नैथानी परिवार के कुल पुरोहित पण्डित शैलेन्द्र थपलियाल, पण्डित हीतेन्द्र थपलियाल, आचार्य अजय सेमवाल, पंकज नौनिहाल,विकास मैठाणी आदि आचार्यों द्वारा कर्मकांड व विभिन्न देवी देवताओं के पाठ किये गए।

इस अवसर पर श्रीमती देवेश्वरी देवी, श्रीमती रेखा देवी, श्रीमती मीना देवी, श्रीमती चन्द्रकांन्ता देवी, श्रीमती सतेश्वरी देवी, विश्व प्रकाश नैथानी, श्रीमती विनिता देवी, श्रीमती संतोष बडोला, श्रीमती किरन बलूनी, सुरेंद्र दत्त डंगवाल, श्रीमती सुमन देवी, श्रीमती हेमलता देवी, अंकित कोटनाला, रमेश गैरोला, आयुष, तनुज,मान्या, मानस सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।
