चकराता(देहरादून ). ग्राम खनाड़ निवासी सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) कृपाराम जोशी विकास खंड विकास नगर से सेवानिवृत हो गए.
श्री जोशी ने अपने कार्यकाल के दौरान पंचायत क्षेत्र के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया. वे अपने सरल स्वभाव, कार्य कुशलता एवं अनुशासित जीवनशैली के लिए हमेशा अपने सहकार्मियों व जनप्रतिनिधियों के मध्य आदरणीय रहे.