शिकायत के निस्तारण का लिया अपडेट
लंबित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के संबंधित विभागों को दिए निर्देश
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की वर्चुअल बैठक आयोजित करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को लंबित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने विभिन्न शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर शिकायतों के निस्तारण की फीडबैक की भी जानकारी लेते हुए संतुष्टि व्यक्त की। सीएम हेल्पलाइन में शहरी विकास विभाग की अधिक शिकायतों के लंबित रहने के चलते फटकार लगाई तथा शीघ्रता से त्वरित निराकरण करते हुए पेंडेंसी कम करने के निर्देश दिए।
36 दिन से ऊपर की कुल 173 शिकायते लंबित रही जिसको जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देश दिए।