श्रीनगर। हिमालयन साहित्य एवं कला परिषद् श्रीनगर गढ़वाल तथा केन्द्रीय हिन्दी संस्थान आगरा उ०प्र० के संयुक्त तत्वावधान में डाक्टर पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल जयंती के अवसर पर द्वि दिवसीय राष्ट्रीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 13 एवं14 दिसंबर को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के सीनेट हॉल में राष्ट्रीय संगोष्ठी में सम्मिलित होने के लिए छत्तीसगढ़, वाराणसी, देहरादून, आगरा,कोटद्वार, लैंसडाउन , कर्णप्रयाग, नई टिहरी, देवप्रयाग आदि के विद्वानों ने सहमति प्रदान की है।
इस द्वि दिवसीय संगोष्ठी में कुल चार सत्रों में डा.पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल के जीवन वृत , व्यक्तित्व और हिंदी भाषा व साहित्य को दिए गए उनके अमूल्य योगदान पर विस्तृत चर्चा होगी । इस अवसर पर देवेन्द्र नैथानी द्वारा कविता पोस्टर, अरविन्द नेगी की काष्ठ कला कृतियां, जय कृष्ण पैन्यूली की मिट्टी से बनी चर्चित पेंटिंग, हिमालयन साहित्य एवं कला परिषद् की फोटो गैलरी,श्रीमती उपासना भट्ट व योगेन्द्र काण्डपाल के रेखा चित्र आदि आकर्षण का केंद्र होंगे।
राष्ट्रीय संगोष्ठी में विश्व विद्यालय के हिंदी विभाग के विद्यार्थी, शोध छात्र छात्राएं तथा समीपस्थ क्षेत्र के इंटर कॉलेज से सीनियर वर्ग के छात्र भी शोध पत्र/आलेख वाचन करेंगे। इस अवसर पर परिषद द्वारा अतिथियों और विषय विशेषज्ञों को सम्मानित भी किया जाएगा। संगोष्ठी में लोक भाषा में वन्दना व लोक नृत्य का भी सूक्ष्म आयोजन किया जाएगा।