दिसंबर 2021 में घटा GST कलेक्शन, सरकार को 1.29 लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिला

दिसंबर 2021 में जीएसटी से होने वाली कमाई में जबर्दस्त उछाल आया है. दिसंबर महीने में सरकार को जीएसटी से 1,29,780 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर की तुलना में इस साल दिसंबर में जीएसटी से 13 परसेंट अधिक कमाई दर्ज की गई है. यही आंकड़ा अगर दिसंबर 2019 का देखें तो उससे 26 परसेंट अधिक दिसंबर 2021 में जीएसटी से राजस्व प्राप्त हुआ है.

दिसंबर 2021 की कमाई 1.29 लाख करोड़ रुपये के आसपास है. “दिसंबर 2021 के महीने में कुल जीएसटी राजस्व 1,29,780 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 22,578 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 28,658 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 69,155 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए 37,527 करोड़ रुपये सहित) और 9,389 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जुटाए गए 614 करोड़ रुपये सहित) उपकर या सेस है. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा.

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, दिसंबर 2021 के महीने के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 13% अधिक और दिसंबर 2019 में जीएसटी राजस्व से 26% अधिक है. महीने के दौरान, माल के आयात से राजस्व 36% अधिक है और राजस्व घरेलू लेनदेन से (सेवाओं के आयात सहित) पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन सोर्स से प्राप्त राजस्व से 5% अधिक है.

अक्टूबर, 2021 (7.4 करोड़) के महीने की तुलना में नवंबर, 2021 (6.1 करोड़) के महीने में ई-वे बिलों की संख्या में 17% की कमी के बावजूद महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये के करीब है. टैक्स कलेक्शन में तेजी के पीछे केंद्रीय और राज्य की टैक्स अथॉरिटी द्वारा बेहतर कर अनुपालन और बेहतर कर प्रशासन की व्यवस्था को बताया जा रहा है

चालू वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए औसत मासिक कुल जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये रहा है, जबकि पहली और दूसरी तिमाही में औसत मासिक कलेक्शन क्रमशः 1.10 लाख करोड़ रुपये और 1.15 लाख करोड़ रुपये था. आर्थिक सुधार के साथ, टैक्स चोरी के खिलाफ कार्रवाई, विशेष रूप से नकली बिलर्स के खिलाफ एक्शन, जीएसटी को बढ़ाने में योगदान दे रहा है. ऐसी उम्मीद है कि कमाई में सकारात्मक रुझान पिछली तिमाही में भी जारी रहेगा.

सरकार ने अभी हाल में कुछ और सामानों पर जीएसटी के रेट बढ़ाए हैं जिनका विरोध चल रहा है. कपड़े और फुटवियर पर दर बढ़ाई गई है. इससे कपड़े और जूते-चप्पल महंगे होने की संभावना है. दूसरी ओर, 1 जनवरी से ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों पर 5 परसेंट अतिरिक्त जीएसटी लगेगा. इसके लिए जीएसटी एक्ट में नया सेक्शन जोड़ा गया है. स्विगी और जोमैटो जैसी कंपनियां होटल और रेस्टोरेंट से जीएसटी जुटाएंगी और जमा करेंगी. ये होटल और रेस्टोरेंट वही होंगे जो अपना खाना फूड डिलीवरी कंपनियों के मार्फत बेचती हैं. इसी तरह कार राइड और शेयरिंग पर भी जीएसटी लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *