उत्तराखंड पंचायत चुनाव: अध्यक्ष पदों के आरक्षण की अंतिम सूची जारी, देहरादून समेत पांच जिलों में महिला आरक्षण

देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इस क्रम में पंचायती राज विभाग ने 6 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी है।

इससे पहले 1 अगस्त को आरक्षण की अनंतिम सूची जारी की गई थी और 4 अगस्त की शाम तक आमजन से आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। कुल 42 आपत्तियां विभिन्न जिलों से प्राप्त हुईं, जिनका निपटारा 5 अगस्त को विशेष समिति द्वारा किया गया। अंतिम सूची में अनंतिम सूची में कोई बदलाव नहीं किया गया, यानी पहले जैसा आरक्षण ही बरकरार रखा गया है।

देहरादून सीट महिला आरक्षित, राज्यभर में 5 जिलों में महिलाओं को मौका

जारी की गई सूची के अनुसार, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल में जिला पंचायत अध्यक्ष का पद सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं, बागेश्वर में यह पद अनुसूचित जाति महिला, और पिथौरागढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। उधम सिंह नगर में यह पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।

उत्तरकाशी, नैनीताल, चमोली और चंपावत जिलों में अध्यक्ष पद अनारक्षित रखा गया है, यानी यहां सभी वर्गों के उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं।

सबसे ज्यादा आपत्तियां देहरादून से

आरक्षण को लेकर सबसे अधिक 15 आपत्तियां देहरादून से और 9 पौड़ी से मिलीं। जबकि नैनीताल, बागेश्वर और अल्मोड़ा से कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गई। सभी प्राप्त आपत्तियों पर शासन द्वारा गठित समिति ने 5 अगस्त को सुनवाई कर निपटारा किया।

पंचायत चुनाव के दो चरणों में हुआ मतदान

गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के तहत ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए 24 और 28 जुलाई को मतदान कराया गया था, जबकि 31 जुलाई को मतगणना संपन्न हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *