खूबसूरती के चक्कर में न करें गलती, रोजाना फाउंडेशन लगाने से हो सकती है स्किन डैमेज

मेकअप आज सिर्फ सौंदर्य बढ़ाने का तरीका नहीं, बल्कि आत्मविश्वास को निखारने का भी जरिया बन चुका है। महिलाओं के साथ अब पुरुष भी डेली रूटीन में फाउंडेशन जैसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगे हैं, जिससे त्वचा की खामियां छिप जाती हैं और चेहरा एकसार और चमकदार दिखता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही फाउंडेशन, जिसे आप खूबसूरत दिखने के लिए इस्तेमाल करते हैं, आपकी त्वचा को धीरे-धीरे नुकसान भी पहुंचा सकता है? आइए जानते हैं रोज़ाना फाउंडेशन लगाने से त्वचा को होने वाले नुकसानों के बारे में।

स्किन पोर्स हो सकते हैं बंद
रोजाना फाउंडेशन लगाने से चेहरे के पोर्स बंद हो सकते हैं। इससे त्वचा को सांस लेने में दिक्कत होती है और धीरे-धीरे पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और ब्रेकआउट्स की समस्या सामने आने लगती है।

एलर्जी और रैशेज की आशंका
यदि आप कम गुणवत्ता वाले या सस्ते फाउंडेशन का नियमित उपयोग करते हैं, तो उसमें मौजूद हार्श केमिकल्स आपकी त्वचा में जलन, एलर्जी या रैशेज पैदा कर सकते हैं। यह समस्या संवेदनशील त्वचा वाले लोगों में ज्यादा देखी जाती है।

त्वचा का नेचुरल ऑयल बैलेंस बिगड़ सकता है
बार-बार फाउंडेशन लगाने से त्वचा की नमी खत्म हो सकती है या फिर अतिरिक्त ऑयल बनने लगता है, जिससे स्किन का संतुलन गड़बड़ा जाता है और मुंहासों की संभावना बढ़ जाती है।

चेहरे की प्राकृतिक चमक हो सकती है फीकी
लगातार फाउंडेशन यूज़ करने से त्वचा का नेचुरल ग्लो धीरे-धीरे कम हो जाता है। खासकर जब आप फाउंडेशन को बिना मेकअप रिमूवर के साफ करते हैं या सस्ते प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो चेहरा मुरझाया हुआ नजर आता है।

एजिंग के लक्षण जल्दी दिख सकते हैं
यदि फाउंडेशन को सही तरीके से न हटाया जाए, तो यह त्वचा की परतों में जमकर स्किन को ऑक्सीजन नहीं लेने देता। इससे समय से पहले बारीक रेखाएं, झुर्रियां और एजिंग के अन्य संकेत दिखाई देने लगते हैं।

अगर आप नियमित रूप से फाउंडेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप स्किन केयर रूटीन का सही पालन करें, सही प्रोडक्ट चुनें और मेकअप हटाने की प्रक्रिया को हल्के में न लें। तभी आप खूबसूरत दिखने के साथ-साथ त्वचा को स्वस्थ भी रख पाएंगे।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *