विधानसभा श्रीनगर क्षेत्र अंतर्गत गतिमान विकास कार्यों को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली

पौड़ी। विधानसभा श्रीनगर क्षेत्र अंतर्गत गतिमान विकास कार्यों को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

जनपद क्षेत्र अंतर्गत पशुओं में लंपी वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा लंबी वायरस से संक्रमित पशु को पशुशाला से निकालकर सड़कों पर छोड़ा जाता है, तो ऐसे व्यक्ति/पशुपालक के प्रति तत्काल प्रभाव से एफ०आई०आर० दर्ज कराई जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनपद में जहां कहीं भी लंबी वायरस के लक्षण पशुओं में पाए जाते हैं उस स्थान को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन व अन्य उपचार की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने बैठक में श्रीनगर शहर हेतु दो सिटी बस खरीदने के लिए एसडीएम श्रीनगर को 7 दिन के भीतर प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। श्रीनगर शहर में सार्वजनिक शौचालय के रिनोवेशन को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय का स्तर महानगर क्षेत्रों में बनने वाले शौचालयों से कम नहीं होना चाहिए, इस हेतु उन्होंने उप-जिलाधिकारी श्रीनगर को प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है।

आपदा एवं अन्य मल्टीपरपज गतिविधियों के लिए श्रीनगर में हेलीपैड निर्माण के लिए एनआईआईटी/यूकाडा की भूमि का चयन किया गया है। संबंधित भूमि की शासन स्तर से स्वीकृति हेतु उप जिलाधिकारी श्रीनगर को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा उन्होंने बस स्टैंड के निर्माण में आड़े आ रही दुकानों को हटाए जाने, नर्सिंग हॉस्टल के लिए जी०वी०के० की भूमि के अप्रूवल हेतु शासन को स्मारक पत्र भेजे जाने व रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए एक सप्ताह के भीतर आगणन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *