जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी का स्थलीय निरीक्षण किया 

पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी (कोटद्वार) का स्थलीय निरीक्षण। क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के दिए निर्देश। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने को कहा स्व. प्रसन्न डबराल के परिवारजनों से मिलकर उनको ₹4 लाख की आर्थिक सहायता चैक धनराशि प्रदान की। मालन नदी पर क्षतिग्रस्त हुए पुल से घायल हुए व्यक्तियों का हाल-चाल भी जाना। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कोटद्वार स्थित कलालघाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित चिकित्सकों को क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेषकर गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा।

उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तारिका फातिमा और डॉ. सौरव को क्षेत्र में सभी गर्भवती महिलाओं का सर्वे करते हुए उनकी विशेष स्वास्थ्य देखभाल करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लेबर रूम, फार्मेसी रुम आदि का भी अवलोकन किया। इसके तुरंत बाद जिलाधिकारी ने मालन नदी पर क्षतिग्रस्त हुए पुल की दुर्घटना से मृतक हुए स्वर्गीय प्रसन्न डबराल के परिजनों से मिलकर उनको डांडस बंधाया तथा परिजनों को ₹4लाख की आर्थिक सहायता की धनराशि का चेक वितरित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त हुए पुल से घायल हुए हरेंद्र और हुकम सिंह से भी मुलाकात करते हुए स्वास्थ्य विभाग को उनकी उचित चिकित्सा के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग तथा सड़क सीमा संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों से क्षतिग्रस्त हुए पुल के त्वरित निर्माण के संबंध में वार्तालाप करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को क्षेत्र में अन्य वैकल्पिक कनेक्टिविटी प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग पी एस बृजवाल, कमांडिंग ऑफिसर बीआरओ रमेश गणपति, उप जिला अधिकारी प्रमोद सिंह व मनजीत सिंह, अधिशासी अभियंता विवेक सेमवाल व डीपी सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *