विद्यालयों में रेडक्रॉस गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा स्वयंसेवकों के विस्तार हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश
पौड़ी: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की जिला कार्यकारिणी की बैठक एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी एवं रेडक्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में समिति द्वारा अब तक किए गए कार्यों की प्रगति पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने रेडक्रॉस का सदस्यता शुल्क देकर इसकी आजीवन सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रेडक्रॉस से जुड़ने की अपील की। उन्होंने अभियान चलाकर रेडक्रॉस स्वयंसेवकों की संख्या बढ़ाने हेतु कार्ययोजना बनाने तथा आजीवन सदस्यता को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविरों को प्राथमिकता के आधार पर दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाए, जिससे जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित हो सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा, आपात स्थिति अथवा राहत सामग्री वितरण के लिए रेडक्रॉस समिति को आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के समन्वय से वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय, ताकि अनावश्यक व्यय से बचा जा सके। साथ ही उन्होंने रेडक्रॉस गतिविधियों के लिए आय के स्थायी स्रोत विकसित करने तथा विकासखंड स्तर पर जरूरतमंदों को कंबल एवं आवश्यक सामग्री वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस के कार्यालय सुदृढ़ीकरण की कार्रवाई की जाएगी तथा कंप्यूटर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे रेडक्रॉस के सभी कार्य अधिक व्यवस्थित रूप से हो सकें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी को रेडक्रॉस के लिए एक सक्षम चिकित्साधिकारी को कोषाध्यक्ष नामित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने जन औषधि केंद्रों में जेनेरिक दवाओं की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल देते हुए स्पष्ट किया कि महंगी बाहरी दवाएं लिखने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जन औषधि केंद्र, कोटद्वार द्वारा किराया भुगतान न किए जाने पर संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए।

रक्तदान को लेकर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक नियमित रक्तदाताओं को जोड़ने तथा निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सांस्कृतिक दलों, शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य माध्यमों से रेडक्रॉस गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। मुख्य शिक्षाधिकारी को विद्यालयों में रेडक्रॉस से जुड़ी गतिविधियां संचालित करने तथा बैगलेस-डे के अवसर पर रचनात्मक व जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आजीवन रेडक्रॉस सदस्यों का डिजिटल डाटा तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक के दौरान रेडक्रॉस की कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ बनाने के लिए समिति सदस्यों से सुझाव लिए गए। अंत में जिलाधिकारी द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला, मुख्य शिक्षाधिकारी अत्रेय सयाना, जिला सचिव केसर सिंह असवाल, रक्तदान प्रभारी मदन मोहन नौडियाल, राज्य प्रतिनिधि प्रदीप रावत सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।