‘डेमन स्लेयर’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, 6 दिन में पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा

भारत में हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्मों और जापानी एनिमे सीरीज का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। खासकर एनिमे फिल्मों का दर्शकों के बीच एक अलग ही फैनबेस तैयार हो चुका है। इसी कड़ी में हाल ही में रिलीज हुई जापानी एनिमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। महज कुछ ही दिनों में यह फिल्म करोड़ों का बिज़नेस कर चुकी है और युवाओं, खासकर जेन-ज़ी (Gen Z) दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।

6वें दिन का कलेक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘डेमन स्लेयर’ ने रिलीज़ के 6वें दिन 3.09 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 50.87 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि मंगलवार को फिल्म ने 4.08 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन बुधवार को इसमें थोड़ी गिरावट दर्ज की गई।

बिना प्रमोशन भी हिट

दिलचस्प बात यह है कि ‘डेमन स्लेयर’ का भारत में कोई बड़ा प्रमोशन नहीं किया गया था। इसके बावजूद फिल्म सिर्फ अपने फैनबेस की वजह से थिएटर्स में हिट साबित हो रही है। एनिमे फिल्मों का सबसे बड़ा दर्शक वर्ग युवा पीढ़ी है, जो लगातार इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दे रही है।

एक्शन और रोमांच से भरपूर

यह फिल्म अपने दमदार एक्शन और शानदार फाइट सीन्स के लिए चर्चा में है। सोशल मीडिया पर भी दर्शक लगातार इसके विजुअल्स और स्टोरीलाइन की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म न केवल भारत बल्कि अमेरिका समेत कई अन्य देशों में भी रिलीज हुई है, जहां इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

साउथ फिल्म ‘मिराय’ से मुकाबला

हालिया बॉलीवुड रिलीज़ की तुलना में ‘डेमन स्लेयर’ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हिंदी फिल्मों का कलेक्शन जहां लाखों में सिमटकर रह गया है, वहीं यह जापानी एनिमे फिल्म करोड़ों कमा रही है। हालांकि, इसे साउथ इंडियन फिल्म ‘मिराय’ से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसने बुधवार को 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

(साभार)