पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी अपूर्व पांडे ने विकास भवन स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना व दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे विकास योजना की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके स्तर पर लंबित आवेदन पत्रालियों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
मंगलवार को आयोजित पर्यटन विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय समिति से स्वीकृत एवं बैंकों में लंबित, तहसील इस्तर से 143, जिला पंचायत स्तर पर नक्शा स्वीकृति हेतु लंबित आवेदनों पर विस्तृत चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदकों के तहसील स्तर पर लंबित दाखिला खारिज, भूमि का 143 प्रकरण, रजिस्ट्री आदि प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिए कि बैंक विभाग को ऋण स्वीकृति हेतु चेक लिस्ट समय से उपलब्ध कराएं। वहीं चेक लिस्ट में स्पष्ट रूप से आवेदक स्तर से की जाने वाली कार्यवाही, वैल्यूएशन इत्यादि में होने वाले व्यय का स्पष्ट उल्लेख करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि बैंक स्तर से ऋण स्वीकृति हेतु हेड ऑफिस या आरएसी सेंटर में जाने वाली पत्रावलिओं की अपने स्तर से मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी प्रकाश खत्री, एलडीएम अनिल कटारिया सहित अन्य अधिकारी व बैंक प्रबंधके उपस्थित थे।