‘द बंगाल फाइल्स’ की बॉक्स ऑफिस धीमी शुरुआत, तीन दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ शुक्रवार, 05 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। रिलीज़ से पहले ही फिल्म लगातार विवादों और विरोध के चलते सुर्खियों में रही थी। इसे कई जगहों पर “प्रोपेगेंडा फिल्म” करार दिया गया, लेकिन अब जब फिल्म बड़े पर्दे पर पहुंच चुकी है तो शुरुआती दिनों में इसे दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया। हालांकि, वीकेंड पर कलेक्शन में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली।

रविवार को हुई मामूली बढ़त
फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन (शनिवार) इसका बिज़नेस 2.15 करोड़ रुपये तक पहुंचा। रविवार की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला और कलेक्शन 2.32 करोड़ रुपये रहा। तीन दिनों में फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुल 6.22 करोड़ रुपये हो चुका है।

‘द कश्मीर फाइल्स’ से तुलना में पिछड़ी
करीब 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘द बंगाल फाइल्स’ की कमाई विवेक अग्निहोत्री की पिछली चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से काफी पीछे है। असली परीक्षा अब वीकडेज़ के कलेक्शन से होगी, जहां फिल्म को टिके रहने के लिए और मेहनत करनी होगी।

स्टारकास्ट और प्रोडक्शन
फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, सिमरत कौर, दर्शन कुमार, सास्वत चैटर्जी और नामाशी चक्रवर्ती जैसे कलाकार नजर आए हैं। इसे पल्लवी जोशी, अभिषेक अग्रवाल और विवेक अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है।

‘बागी 4’ से क्लैश
फिल्म का मुकाबला इस हफ्ते टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर ‘बागी 4’ से हुआ। हालांकि 200 करोड़ रुपये से बनी इस बिग-बजट फिल्म की परफॉर्मेंस भी खास मजबूत नहीं रही। तीन दिनों में ‘बागी 4’ ने 29.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

(साभार)