मुंबई: बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता आशुतोष राणा, जो अपनी दमदार अदाकारी और विलेन के किरदारों के लिए जाने जाते हैं, इन दिनों मंच पर रावण का रूप धरकर दर्शकों को मोहित कर रहे हैं। नाटक ‘हमारे राम’ में रावण की भूमिका निभा रहे आशुतोष राणा इस नाटक को केवल एक प्रस्तुति नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव मानते हैं।
आशुतोष राणा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “अगर हम भगवान राम की इस कथा को अपने जीवन में उतार लें, तो जीवन की सारी समस्याएं समाप्त हो सकती हैं। राम किसी को मारने के लिए नहीं, बल्कि तारने के लिए इस धरती पर अवतरित हुए थे। यह नाटक सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक आत्मिक यात्रा है।”
14 महीनों में 261 शो, अब दुबई में प्रस्तुति की तैयारी
आशुतोष राणा ने यह भी बताया कि महज 14 महीनों में नाटक ‘हमारे राम’ का 261वां शो जयपुर में किया गया, और अब तक यह नाटक देश के 15 राज्यों में मंचित हो चुका है। उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि दर्शक इसे दो, तीन और यहां तक कि चार बार देखने आ रहे हैं। इससे बड़ा कलाकार के लिए क्या आशीर्वाद हो सकता है?”राणा ने कहा कि एक अभिनेता के तौर पर रावण का किरदार निभाना हमेशा से उनकी चाह रही है, और इस मंचीय प्रस्तुति ने उन्हें वह अवसर दिया।
‘हमारे राम’ की स्टारकास्ट और राणा का अगला फिल्मी सफर
‘हमारे राम’ में आशुतोष राणा के साथ अभिनेता राहुल भुचर, दानिश अख्तर, तरुण खन्ना, हरलीन कौर और करण शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। आशुतोष राणा का फिल्मी करियर भी लगातार सक्रिय है। वे ‘पठान’, ‘वॉर’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘धड़क’, ‘सिम्बा’ और ‘राज’ जैसी चर्चित फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं। आने वाले समय में वे अयान मुखर्जी की एक्शन थ्रिलर ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ में भी दिखाई देंगे, जो 8 अगस्त को रिलीज़ हो रही है।