यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी और मोहित सूरी द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है। लंबे समय से चर्चाओं में रही यह फिल्म आखिरकार 18 जुलाई को रिलीज हो गई, जिसमें बॉलीवुड को दो नए चेहरे—अहान पांडे और अनीत पड्डा—मिले हैं। फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज़ था, और ओपनिंग डे के आंकड़े बताते हैं कि दर्शकों ने इस नई जोड़ी को हाथोंहाथ लिया है।
ओपनिंग डे पर दो अंकों की कमाई, 21 करोड़ के साथ किया मजबूत आगाज
फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले ही दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई की है। इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि यह किसी भी डेब्यू स्टार की फिल्म के लिए बड़ी शुरुआत मानी जाती है। फिल्म का कुल बजट लगभग 45 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में वीकएंड तक इसके लागत के करीब पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
‘सैयारा’ ने बनाया अलग मुकाम, टकराव के बावजूद आगे निकली
रिलीज के साथ ही फिल्म का सीधा मुकाबला अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ और सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ से हुआ, लेकिन ‘सैयारा’ इन दोनों फिल्मों से आगे निकल गई है। रोमांटिक प्लॉट, दमदार संगीत और फ्रेश केमिस्ट्री ने यंग ऑडियंस को खासा आकर्षित किया है।
क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली सराहना
फिल्म को ना सिर्फ क्रिटिक्स से सकारात्मक रिव्यू मिले हैं, बल्कि दर्शकों का रिस्पॉन्स भी बेहद उत्साहजनक रहा है। आदित्य चोपड़ा और अक्षय विधानी द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म की पटकथा रोहन शंकर और संकल्प सदाना ने तैयार की है। सिनेमेटोग्राफी, संगीत और एक्टिंग—हर पहलू में फिल्म ने बेहतरीन छाप छोड़ी है।
(साभार)