देहरादून। सहकारिता विभाग उच्चाधिकारी आदरणीय अपर निबन्धक महोदय श्रीमान ए. डी.आनंद शुक्ल की अध्यक्षता मे संयुक्त निबन्धक महोदय श्रीमान एम.पी.त्रिपाठी सर के सानिध्य में तथा आदरणीय सहायक निबन्धक महोदय श्रीमान सुरेन्द्र पाल सर के संयोजन मे, Adco महोदय राजन सर की उपस्थित मे, उत्तराखंड के बैठक निबन्धक कार्यालय देहरादून मे आयोजित हुई । आदरणीय अधिकारियों द्वारा सकारात्मक विचार-विमर्श करते हुए समाधान के दृष्टिगत सुझाव दिए गये।
सचिव परिषद उत्तराखंड, निबन्धक महोदय सहित, सभी सम्मानित अपर निबन्धक महोदय, संयुक्त निबन्धक महोदय, सहायक निबन्धक महोदय तथा adco महोदय का आभार व्यक्त करती है। आज एक उम्मीद की किरण नजर आई है, कि अवस्य पैक्स कैडर सचिवो के हितो की रक्षा हमारे आदरणीय उच्चाधिकारियो की सकारात्मक सोच से होगी। बैठक मे सचिव परिषद उत्तराखंड की ओर से ,प्रदेश अध्यक्ष हर्षमणी नौटियाल, महामन्त्री हीराबल्लभ भट्ट, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गोस्वामी तथा कुमाऊँ-मंडल के अध्यक्ष मदन सिंह सैनी ने प्रतिभाग किया।