मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे की अध्यक्षता में वृहत कार्यशाला का किया गया आयोजन

पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों को ई-ऑफिस प्रक्रिया के संबंध में वृहत कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रकाश चौहान द्वारा ई-ऑफिस प्रणाली का सभी प्रतिभागियों को हैण्ड्स ऑन/व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी कार्यालयों द्वारा 10 दिन के भीतर ई-ऑफिस संबंधी प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि उसके बाद पत्रावलियों को सिर्फ ई-ऑफिस सिस्टम पर ही स्वीकार किया जायेगा एवं भौतिक रूप से कार्यालयों में पत्रावलियों का परपंरागतर संचरण अनुमन्य नहीं किया जायेगा।

उत्तराखण्ड शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सभी विभागों को अपने-2 कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली अनिवार्य रूप से क्रियान्वयन किया जाना है। प्रशिक्षण के दौरान ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रकाश चौहान ने बताया कि इस प्रक्रिया में विभागीय पत्रावलियों को ऑनलाइन/इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से विभागीय पटलों से उच्चाधिकारियों के स्तर पर वर्चुअल माध्यम में प्रेषित किया जायेगा ताकि अधिकारियों/कर्मचारियों के बीच पत्रावलियों का आवागमन पूर्ण पारदर्शिता से हो सके।

अधिकारियों/कर्मचारियों को कंप्यूटर/लैपटॉप पर प्रक्रिया के क्रियान्वयन के विषय में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। सभी विभागों को फाइल हैंड्स, रोल असाइनमेंट, यूजर आई0डी0 क्रियेशन, रूट ऑर्गेनाइजेशन एन्टिटी/यूनिट व डिजिटल सिग्नेचर आदि तकनीकी विषयों के संबंध में जानकारी दी गयी। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *