देहरादून। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यू0एस0आर0एल0एम मनुज गोयल की अध्यक्षता में उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समस्त जनपदों के जिला मिशन प्रबंधक एवं जिला थिमेटिक एक्सपर्ट के साथ ऐन्यूअल एक्शन प्लान 2024-25 को लेकर 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्विसेज़ इंस्टिट्यूट,ओल्ड मसूरी रोड,देहरादून में किया गया है । 02 दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यूएसआरएलएम द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। कार्याशाला के दूसरे दिन यू0एस0आर0एल0एम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट समस्त जनपदों द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यशाला में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्घि परियोजना (रीप) द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए एन्यूल एक्शन प्लान का प्रस्तुतिकरण किया गया।
जिसके बाद यू0एस0आर0एल0एम एवं ग्रामीण उद्यम वेग वृद्घि परियोजना (रीप) के बीच समन्वय पर चर्चा की गई। कार्यशाला में भारत सरकार, एन0एम0एम0यू0 के एन0एम0एम0 (फार्म लाइव्लीहुड) श्री बजरंग पटनायक द्वारा एफपीओ को लेकर विशेष प्रस्तुतिकरण किया गया साथ ही एफपीओ को लेकर जिला मिशन प्रबंधकों एवं ज़िला थिमेटिक एक्सपर्ट को विस्तार एफपीओ गठन, एक्विटी ग्रांट, compliances, MIS आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यू0एस0आर0एल0एम मनुज गोयल द्वारा समस्त जनपदों से उपस्थित जिला मिशन प्रबंधक एवं जिला थिमेटिक एक्सपर्ट को योजनाओं में प्रगति लाने एवं समस्त जिलों को रीप व अन्य रेखीय विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अभिसरण के माध्यम से नवाचार आधारित गतिविधियां संपादित करते हुए महिलाओं की आय में वृद्धि करते हुए लखपति दीदी बनाए जाने हेतु निर्देश दिए गए।
कार्यशाला में संयुक्त विकास आयुक्त- नरेश कुमार, प्रदीप कुमार पाण्डेय-अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यू0एस0आर0एल0एम0 द्वारा योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत से चर्चा की गई।