क्रेच सेंटर में नाम पट्टिका वितरण कार्यक्रम आयोजित

पौड़ी- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी सह पालना केंद्र (क्रेच सेंटर), पूल्ड हाउस में नाम पट्टिका वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत द्वारा किया गया।

इसके बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट ने क्रेच सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा 20 बालिकाओं को नाम पट्टिकाएं वितरित की गयीं। साथ ही 5 बालिकाओं को स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री तथा 2 बालिकाओं को ट्रैक सूट व जूते प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा रावत द्वारा बाल विवाह की रोकथाम एवं इसके दुष्परिणामों के संबंध में जागरुक किया गया।

कार्यक्रम संचालन सुपरवाइजर सुषमा रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं।