ऋषिकेश- निर्मल आश्रम दीपमाला में दो दिवसीय सताईसवें अंतर्सदनीय क्रीडा महोत्सव का आयोजन सुसज्जित प्रांगण में धूमधाम से हुआ। विद्यालय के संस्थापक परम श्रद्धेय महंत राम सिंह जी महाराज और व्यवस्थापक संत जोध सिंह जी महाराज के पावन आशीर्वाद के सानिध्य में मंच पर विराजमान मुख्य अतिथि नरेश सिंह नयाल, विशिष्ट अतिथि सुश्री शैफाली रावत, विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी, शैक्षिक सलाहकार रेनू सूरी, निर्मल आश्रम की विभिन्न संस्थाओं से पधारे हुए गणमान्य अतिथियों तथा अभिभावकों का विद्यालय की प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी ने हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम की शोभा बढाने आए मुख्य अतिथि के रूप में नरेश सिंह नयाल सेवामुक्त एयर वेटरन) जो वर्तमान में इंडिया ब्लाइंड फुटबॉल टीम के असिस्टेंट कोच के पद पर कार्यरत हैं, ने ओलंपिक ध्वज फहराकर विद्यालय के चारों सदनों के मार्च पास्ट की सलामी ली तथा स्कूल के खेल कप्तान व चारों सदनों के खेल कप्तानों को खेल प्रतिस्पर्धाओं में खेल भावना व ईमानदारी के साथ भागीदारी करने की शपथ दिलाकर खेल महोत्सव का शुभारंभ किया।

आतिशबाजी, रंग-बिरंगे गुब्बारे व शुभंकर उड़ाने के बाद खेल मशाल प्रज्वलित की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम की सफलता के लिए ईश्वर की अनुकंपा प्राप्त करने हेतु शबद गायन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत कक्षा चार के छात्रों द्वारा पॉम-पॉम हाथ में लेकर वेलकम की आकृति बनाकर विद्यालय प्रांगण में पधारे समस्त अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। इसके उपरांत हुपला ड्रिल के माध्यम से कक्षा सात के बच्चों ने वृक्ष की सुंदर आकृति बनाकर ‘वृक्ष बचाओ’ का संदेश देते हुए प्रस्तुति दी। आठवीं कक्षा के छात्रों ने डंबल ड्रिल करते हुए ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश दिया और पाँच महाद्वीपों की प्रतीक ओलंपिक रिंग्स बनाकर सभी दर्शकों को करतलध्वनियों के लिए विवश कर दिया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने यौग फॉर ऑल के माध्यम से योगासन की विभिन्न मुद्राओं के द्वारा अनुशासन, नियंत्रण और धौरज का शानदार प्रदर्शन कर इसे व्यावहारिक जीवन में उतारने की प्रेरणा दी।

खेलों का प्रारंभ नर्सरी कक्षा से लेकर तीसरी कक्षा तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों की दौड़ों से हुआ। कक्षा दूसरी के बालक वर्ग की डैडी शू रेस में प्रथम स्थान पर नैतिक ने, द्वितीय स्थान पर शिवांश ने, तृतीय स्थान पर वत्सल ने बाजी मारी। यू.के. जी के बालिका वर्ग की गारलैंड रेस में जियांशी- सानवी, निशिका-सौरल, आशी-दियांशी ने क्रमशः गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। एल. के. जी बालक वर्ग की’ बीन बग रेस’ में पहले स्थान पर रिशांत बिष्ट, दूसरे स्थान पर आरोन राणा, तीसरे स्थान पर शिवाय भंडारी रहे। टाई शू रैस बालिका वर्ग कक्षा तीसरी में आरोहीको गोल्ड मेडल, आरोही चौहान को सिल्वर मेडल, आव्या धस्माना को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। बालक वर्ग ‘ए’ ग्रुप की 100 मीटर दौड में स्वर्ण पदक ऋषभ नेगी, रजत पदक शिवांश रावत, कांस्य पदक आर्यन पंवार ने जीता। 200 मीटर बी ग्रुप बालिका वर्ग में गीतिका, रितिक चौधरी, निधि ने क्रमशः स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक प्राप्त किया।

बालक वर्ग सी ग्रुप में 400 मीटर की दौड में अनमोल राणाप्रथम, अनमोल उबराल द्वितीय, सिद्धार्थ बडोला तृतीय स्थान पर रहे। 4×100 मीटर रिले दौड ‘बी’ ग्रुप बालक वर्ग में विजय स्तंभ पर पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर खड़े होने का गौरव ध्रुव, एकलव्य, नचिकेता सदन को प्राप्त हुआ। आज का विशेष आकर्षण रहा, कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सुश्री शैफाली रावत इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम की कप्तान ने ब्लाइंड खिलाड़ियों को फुटबॉल खेलने का प्रशिक्षण किस प्रकार दिया जाता है, इसका उदाहरण के रूप में प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने अपने ओजस्वी और प्रेरणार्थक वक्तव्य में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में अभिरुचि बढ़ाने काआह्वान किया साथ ही समस्त कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की प्रशंसा कीऔर विद्यालय परिवार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्रबंधन एवं निर्देशन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस. एन. सूरी ने मुख्य अतिथि महोदय एवं सुश्री शैफाली रावत को आदर व सम्मान का प्रतीक सिरोपा तथा स्मृति चिह्न भेंट किया।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस. एन. सूरी, शैक्षिक सलाहकार रेनू सूरी, एन.जी.ए की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, अमृतपाल डंग, सरदार गुरप्रीत सिंह नरवाल, सुनील दत काला, संजीव सिंह, सरदार मंजीत सिंह, नीरू अरोड़ा, मुकुल तायल, प्रशासनिक विभाग, शारीरिक विभाग तथा शिक्षकगण उपस्थित थे।