सम्राट राणा ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में चीन के हू काई को मामूली अंतर से दी मात
महिला स्पर्धा में निराशा, मनु भाकर और ईशा सिंह चूकीं पदक से
नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज सम्राट राणा ने आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हरियाणा के करनाल के रहने वाले सम्राट ने फाइनल में 243.7 अंक हासिल कर चीन के हू काई (243.3) को कड़ी टक्कर दी और मामूली अंतर से पछाड़ दिया।
वरुण तोमर को मिला कांस्य पदक
उत्तर प्रदेश के बागपत के निशानेबाज वरुण तोमर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 221.7 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें तीनों निशानेबाजों की स्थिति आख़िरी राउंड तक लगातार बदलती रही।
शानदार फॉर्म में सम्राट राणा
सम्राट राणा पिछले एक साल से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने पिता से प्रशिक्षण लेने वाले सम्राट करनाल के डीएवी कॉलेज के छात्र हैं। पिछले वर्ष उन्होंने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं हाल ही में चीन के निंगबो में हुए आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल के लिए वह मामूली अंतर से क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। इस बार उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में 586 का स्कोर बनाकर अपने इरादे साफ कर दिए और फाइनल में दबदबे के साथ गोल्ड अपने नाम किया।
महिलाओं की स्पर्धा में निराशा
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर और ईशा सिंह से पदक की उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों इस बार फाइनल में पदक जीतने से चूक गईं।
मनु भाकर, जो पेरिस ओलंपिक में व्यक्तिगत और मिश्रित टीम इवेंट में कांस्य पदक जीत चुकी हैं, फाइनल में अच्छा प्रदर्शन कर रही थीं, लेकिन 14वें निशाने में 8.8 का स्कोर करने से वह लय खो बैठीं और सातवें स्थान पर फिनिश किया। उन्होंने 139.5 अंक के साथ प्रतियोगिता समाप्त की।
भारतीय टीम का बढ़ा मनोबल
सम्राट राणा और वरुण तोमर के शानदार प्रदर्शन ने भारत के निशानेबाजी दल का मनोबल बढ़ा दिया है। इस सफलता के साथ भारत ने आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में एक और गोल्ड अपने नाम किया, जिससे आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए टीम इंडिया का आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है।