‘बिग बॉस 19’ में बड़ा ट्विस्ट- मिड-वीक एविक्शन में घर से बेघर हुए मृदुल तिवारी

‘बिग बॉस 19’ का सफर अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। जैसे-जैसे फिनाले नज़दीक आ रहा है, घर के अंदर मुकाबला और टेंशन दोनों बढ़ते जा रहे हैं। इस हफ्ते शो में हुआ एक अप्रत्याशित ट्विस्ट—लाइव ऑडियंस वोटिंग के जरिए मिड-वीक एविक्शन—ने सभी को चौंका दिया। और इस बार घर से बेघर हुए हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मृदुल तिवारी।

लाइव ऑडियंस ने किया फैसला, मृदुल को मिले सबसे कम वोट

हाल ही में हुए एपिसोड में बिग बॉस ने घोषणा की कि इस हफ्ते का एविक्शन दर्शकों के वोट पर निर्भर करेगा। लाइव ऑडियंस को घर के अंदर बुलाया गया, जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देखकर वोटिंग की। नतीजों में सबसे कम वोट मृदुल तिवारी को मिले, जिसके चलते उन्हें फिनाले से ठीक चार हफ्ते पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मृदुल के एलिमिनेशन से उनके करीबी दोस्त गौरव खन्ना टूट गए और शो में भावुक दृश्य देखने को मिला।

कैप्टेंसी टास्क बना एविक्शन का मोड़

इस हफ्ते के एपिसोड में एक खास कैप्टेंसी टास्क हुआ था, जिसमें तीन टीमें बनीं—टीम गौरव, टीम कुनिका और टीम शहबाज। म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक इस टास्क के संचालक रहे। शुरुआती दो राउंड में कुनिका और गौरव की टीम आगे रहीं, लेकिन तीसरे राउंड में गेम का रुख पूरी तरह बदल गया, जब बिग बॉस ने फैसला लाइव दर्शकों पर छोड़ दिया।

वीकेंड के डबल एविक्शन के बाद फिर झटका

पिछले वीकेंड पर ही शो ने दर्शकों को बड़ा सरप्राइज दिया था, जब अभिषेक बजाज और नीलम गिरी को घर से बाहर कर दिया गया। उस समय कैप्टन प्रणित मोरे को होस्ट सलमान खान ने यह अधिकार दिया था कि वह बॉटम 3 में से एक को बचा सकते हैं। उन्होंने अशनूर को सेफ किया, जिससे अभिषेक और नीलम को बाहर जाना पड़ा।

फिनाले के करीब पहुंचा शो, अब हर कदम जोखिम भरा

मृदुल तिवारी के एविक्शन के साथ अब बिग बॉस 19 का माहौल और भी तीखा हो गया है। हर कंटेस्टेंट अपनी रणनीति और परफॉर्मेंस दोनों पर काम कर रहा है। मिड-वीक एविक्शन ने साफ संकेत दे दिया है कि अब कोई भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। दर्शकों को आने वाले एपिसोड्स में और भी चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं।