भारत में केमिकल अटैक की साजिश बेनकाब, गुजरात ATS ने 3 आतंकी पकड़े

फरीदाबाद में 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

नई दिल्ली। देश की सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते दो बड़े आतंकवादी प्लान को नाकाम कर दिया है। गुजरात एटीएस ने जहां केमिकल अटैक की साजिश का पर्दाफाश करते हुए तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यूपी से एक डॉक्टर को दबोचने के बाद फरीदाबाद में छापेमारी कर 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है। यह वही केमिकल है जिसका इस्तेमाल बड़े विस्फोटक तैयार करने में होता है। दोनों प्रकरणों में जो चीज सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है वो यह कि पकड़े गए मुख्य आरोपियों में मेडिकल की पढ़ाई कर चुके डॉक्टर शामिल हैं।

गुजरात में केमिकल अटैक की साजिश बेनकाब

गुजरात एटीएस की टीम ने खुफिया इनपुट पर अहमदाबाद-मेहसाणा रोड पर अदलाज टोल प्लाजा के पास कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को पकड़ा। आरोप है कि ये लोग ‘राइसिन’ जैसे बेहद घातक रसायन के जरिए बड़े पैमाने पर लोगों को नुकसान पहुंचाने की तैयारी में थे। राइसिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘रासायनिक हथियार’ की कैटेगरी में माना जाता है। पकड़े गए आरोपियों में एक ऐसा डॉक्टर भी शामिल है, जिसने चीन से मेडिकल की पढ़ाई की है। टीम ने आरोपियों से पिस्टल, कारतूस और अरंडी का तेल भी बरामद किया है।

अफगान हैंडलर से लिंक

पूछताछ में सामने आया कि डॉक्टर अहमद मोहियुद्दीन सैयद का संपर्क अफगानिस्तान में मौजूद अबु खदीजा नाम के आतंकी से था, जिसका ISKP से कनेक्शन बताया जा रहा है। इसके अलावा कुछ पाकिस्तानी नंबरों व मॉड्यूल से भी कड़ी मिली है। पूछताछ के बाद यूपी से दो और युवकों को भी उठाया गया। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपियों ने दिल्ली, लखनऊ और अहमदाबाद में रेकी की थी।

फरीदाबाद से 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट

इधर दूसरी बड़ी कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सहारनपुर से अरेस्ट किए गए डॉक्टर आदिल की निशानदेही पर फरीदाबाद के धौज इलाके में एक घर से 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट और हथियार बरामद किए हैं। यहां से दो ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस, 5 लीटर केमिकल और AK-47 भी मिली है। यह बरामदगी संकेत देती है कि किसी बड़े धमाके की तैयारी चल रही थी।

हाफिज सईद का एंगल

इंटेलिजेंस एजेंसियों को इनपुट मिला है कि हाफिज सईद से जुड़े नेटवर्क भारत में आतंकी घटना का प्लान बना रहे हैं। बांग्लादेश से ऑपरेट करने की आशंका जताई गई है। हाल में एक ISI समर्थित आतंकी कमांडर ने खुले मंच पर दावा किया कि भारत के खिलाफ नई साजिशें चल रही हैं।