हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दर्शकों के दिलों में जगह बनाती जा रही है। रिलीज के 10 दिन बाद भी फिल्म का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म ने लगभग 55 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है।
फिल्म ने अपने 10वें दिन 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जबकि 9वें दिन 3 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। सिनेमाघरों में दर्शकों की लगातार बढ़ती संख्या यह साबित करती है कि फिल्म ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में सफलता हासिल की है।
हर्षवर्धन राणे के अभिनय की तारीफ
‘सनम तेरी कसम’ फेम हर्षवर्धन राणे ने इस फिल्म में एक जुनूनी कलाकार “विक्रमादित्य” का किरदार निभाया है, जो अदा (सोनम बाजवा) के प्यार में पूरी तरह खो जाता है। दर्शक और समीक्षक दोनों ही उनके इमोशनल और इंटेंस परफॉर्मेंस की सराहना कर रहे हैं। भले ही फिल्म को मिश्रित समीक्षाएं मिली हों, लेकिन राणे के अभिनय ने दर्शकों को प्रभावित किया है।
कहानी और प्रतिस्पर्धा
फिल्म एक दीवाने प्रेमी की कहानी है जो प्यार को जुनून की हद तक जीता है। इस बीच, बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला ‘थामा’ जैसी बड़ी फिल्म से है, लेकिन ‘एक दीवाने की दीवानियत’ अपनी पकड़ बनाए हुए है। फिल्म अब भी कई मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में अच्छी चल रही है।
(साभार)