चंबा में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हथकरघा को मिला संबल, प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरित हुआ जनसमुदाय

चंबा (टिहरी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ ने एक बार फिर स्थानीय कारीगरों और हथकरघा क्षेत्र को नई ऊर्जा प्रदान की। चंबा विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ केंद्र पर रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के साथ सामूहिक रूप से श्रवण किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और टिहरी जिले के प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट, जिला अध्यक्ष उदय रावत, नगर पालिका अध्यक्ष शोभिनी धनौला, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष रमोला और वीरेंद्र सजवान समेत कई स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हथकरघा उद्योग को आत्मनिर्भर भारत की आत्मा बताते हुए इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अहम आधार बनाने की बात कही गई, जिसे सुनकर उपस्थित जनसमुदाय विशेष रूप से प्रभावित हुआ। राज्य मंत्री सेमवाल ने इन विचारों की सराहना करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से हम उत्तराखंड के हथकरघा उद्योग को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 7 अगस्त को देहरादून में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें सीमांत क्षेत्रों में कार्य कर रहे भेड़पालकों और हस्तशिल्पियों को सम्मानित किया जाएगा।

चंबा क्षेत्र के प्रभारी मंत्री के रूप में सेमवाल ने यह भी कहा कि क्षेत्रीय युवाओं को पारंपरिक शिल्प को रोजगार का माध्यम बनाना चाहिए। उन्होंने सभी से आत्मनिर्भरता की राह पर चलने और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की।

कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिनिधियों ने स्थानीय विकास, युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर और सामाजिक सहभागिता जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया। ‘मन की बात’ ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि संवाद का यह माध्यम जन-जन को प्रेरणा देने वाला है, विशेषकर जब बात हो देश की जड़ों से जुड़े हथकरघा जैसे क्षेत्रों की।

मुख्य झलकियां:

चंबा में ‘मन की बात’ का सामूहिक श्रवण कार्यक्रम।

पीएम मोदी द्वारा हथकरघा क्षेत्र को ग्रामीण आजीविका से जोड़ने की सराहना।

देहरादून में 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर विशेष आयोजन।

सीमांत क्षेत्र के कारीगरों व भेड़पालकों को मिलेगा सम्मान।

राज्यमंत्री सेमवाल ने युवाओं को हथकरघा से जोड़ने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *