जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने गत दिवस देर सांय कैम्प कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली

पौड़ी। विश्व योग नगरी ऋषिकेश स्थित चौरासी कुटिया क्षेत्र में ग्रेट बीटल बैण्ड थीम पर आगामी 10 अक्टूबर को एक ग्रेण्ड फेस्टिवल मनाया जाना प्रस्तावित है। प्रस्तावित फेस्टिवल की प्राथमिक तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने गत दिवस देर सांय कैम्प कार्यालय में अधिकारियों की बैैठक ली।

विश्व पर्यटन को आकर्षित करने के लिए ऋषिकेश के चौरासी कुटिया क्षेत्र में बने प्रसिद्व बीटल आश्रम की थीम पर प्रस्तावित बीटल फेस्टिवल की प्रारम्भिक तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारी यमकेश्वर आकाश जोशी व बीडीओ दृष्ठि आनन्द को आयोजन के लिए सभी आवश्यक पहलुओं पर स्पष्ट रुपरेखा तैयार करने को कहा है। जिसमें स्पॉन्सर्स से लेकर, चीप गेस्ट, साज-सज्जा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों डान्स, म्यूजिक आदि पहलु शामिल है। जिलाधिकारी ने कहा कि फैस्टिवल को भव्य रुप देने से योगनगरी की दमक विश्व मानचित्र पर और अधिक प्रगाढ होगी, इससे एक ओर जहां विश्व के विभिन्न देशों के पर्यटकों को उत्तराखण्ड में आने के लिए प्रेरित व आकर्षित किया जा सकेगा वहीं चौरासी कुटिया को वर्ल्ड हैरिटेज में शामिल करने का मार्ग भी प्रशस्त होगा। उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को फैस्टिवल में होने वाले व्यय का आकलन, सुरक्षा व सभी आवश्यक तैयारियों का ब्लू प्रिंट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में सीडीओ अपूर्वा पाण्डे, डीडीओ मनविंदर कौर, सीटीओ गिरीश चंद, एएमए जिला पंचायत डॉ सुनील कुमार, पुलिस उपाधीक्षक एस०डी० नौटियाल, डीआईओ एनआईसी अभिषेक श्रीवास्तव, एसडीओ फॉरेस्ट लक्की सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *