देहरादून। प्रदेश की बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियो के( पैक्स) के कैडर सचिवो के वेतन भत्तों के स्थाई समाधान हेतु निबन्धक सहकारी समितिया आलोक कुमार पांडेय द्वारा पिछले माह, अपर निबन्धक सहकारी समितिया उत्तराखंड आनन्द ए डी शुक्ल की अध्यक्षता मे एक कमेटी का गठन किया गया था। जिसमे संयुक्त निबन्धक पी त्रिपाठी, तथा सहायक निबन्धक सुरेन्द्र पाल विभागीय अधिकारीगण को सम्मलित किया गया है। कर्मचारियो की ओर से सचिव परिषद उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हर्षमणी नौटियाल, महामन्त्री हीराबल्लभ भट्ट, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गोस्वामी तथा कुमाऊँ-मंडल के अध्यक्ष मदन सिंह सैनी उक्त कमेठी हेतु सदस्य नामित किये गए है।
इसकी पहली बैठक 20.5.2023 को निबन्धक कार्यालय सहकारिता परिषर मियांवाला देहरादून मे आयोजित की गई।बैठक मे विन्दुवार पैक्स कैडर सचिवो की सेवाओ ,तथा बेतन भत्तो आदि पर विचार विमर्श किया गया।अधिकांश जनपदो मे कैडर फण्ड की कमी के कारण समय से बेतन भत्ते नही मिल पाते है ,इसलिए इसका स्थाई समाधान किये जाने पर जोर दिया गया। अधिकारियो द्वारा समिति के कारोबार मे वृध्दि किये जाने तथा नयी योजनाओ मिलट मिसन, घस्यारी योजना, सी एस सी सेन्टर, गौट वेली, तथा पोल्ट्री वेली पर अधिक कार्य करने पर जोर दिया गया। जिससे समितिया अधिक लाभ अर्जित कर सके।
यूनियन के पदाधिकारियो द्वारा मांग की गई कि विभाग सचिवो की वेतन हेतु फण्ड की मांग शासन से करे तभी जाकर उक्त समस्या से निदान पाया जा सकता है। यह भी कहा गया कि सहकारिता मे सभी मामलो मे सरकार का सीधा हस्तक्षेप है, किन्तु समितियो को किसी प्रकार की वित्तीय सहायता नही दी जाती है जिससे समितियो मे वित्तीय संकट आया है। इसका प्राविधान बजट मे किया जाना चाहिए।