जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज समय 11:30 बजे तहसील यमकेश्वर क्षेत्र अंतर्गत स्थान कुनाऊ चौड़ में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा

यमकेश्वर। यमकेश्वर तहसील में आज 24 तारीख को 11.30 बजे कुनाऊ, चौड़ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बृहद बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है वे अपने-अपने स्टाल के साथ स्वयं उपस्थित होकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में गांव वालों को अवगत करवाएं। बहुद्देशीय शिविर के अवसर पर आय प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, नंदा गौरा देवी कन्या धन, मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों के फार्म, वैक्सीनेशन, बच्चों का टीकाकरण, जीवन बीमा श्रम कार्ड, किसान पेंशन, अटल आयुष्मान गोल्डन हेल्थ कार्ड, आधार कार्ड बनाये जाने के अलावा फार्म भरवाने में लाभार्थियों की मदद एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है।

अधिकारियों को स्टाल के साथ स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश
जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक, डीआरडीए, मुख्य शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक निदेशक डेयरी विकास, जिला पर्टयन विकास अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, परियोजना प्रबंधक स्वजल, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, उरेडा, डीडीएम नाबार्ड, अधिशासी अभियंता जल निगम/जल संस्थान, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास पौड़ी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पौड़ी के अलावा सहायक श्रमायुक्त कोटद्वार को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं, तथा अपने-अपने विभागीय स्टाल/प्रदर्शनी स्थापित करते हुए शिविर में स्वयं उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं, ताकि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और उनके होने वाले लाभ को आम जन मानस तक पहुंचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *