चकराता। अपनी अनूठी संस्कृति और रीति रिवाज के लिए विख्यात देहरादून जिले के जनजाति क्षेत्र जौनसार में मंगलवार यानी 22 नवंबर से बूढ़ी दीपावली का पांच दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो रहा है। हर घर में पारंपरिक व्यंजन चिउड़ा मूड़ी तैयार की जा रही है। जौनसार में देश की दीपावाली से एक माह बाद बूढ़ी दीपावली मनाने की परंपरा वर्षों से है। जिसके पीछे तर्क है कि जौनसार बावर में लोगों को श्रीराम के वनवास से लौटने की सूचना एक माह बाद मिली थी। इसलिए क्षेत्र के लोग एक माह बाद दीपावली मनाते हैं
यहां पर ईको फ्रेंडली दीपावली होती है, पटाखे जलाकर प्रदूषण नहीं किया जाता, यहां सिर्फ भीमल की लकड़ी की मशाल जलाई जाती है, जिसके बाद जश्न शुरू हो जाता है। हालांकि बावर व जौनसार के कुछ गांवों में इस बार देश के साथ दीपावली मनाई गई थी। छुट्टी होने की वजह से नौकरीपेशा परिवार भी अपने पैतृक गांवों को लौटे थे, लेकिन जौनसार के अधिक गांवों में आज भी बूढ़ी दीपावली मनाने की परंपरा बरकरार है। दीपावली के विशेष व्यंजन चिउड़ा मूड़ी हर घर में बनाए गए हैं। घरों को रंगाई पुताई कर सजाया जा चुका है।